
UEFA Champions League: हैरी केन के दमदार प्रदर्शन से जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने यूएफा चैंपियंस लीग के मैच में इतिहास रच दिया है। बायर्न ने डिनामो जाग्रेब को 9-2 से हराया। इसके साथ ही बायर्न यूएफा चैंपियंस लीग के मैच में 9 गोल करने वाला पहला क्लब बन गया है। टीम की जीत में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी केन ने चार गोल किए और वेन रूनी का रिकाॅर्ड तोड़कर चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए।
बायर्न ने मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया जो मैच के अंत तक कायम रहा। केन ने अपने चार में से तीन गोल पेनल्टी पर दागे। उन्होंने 19वें, 57वें, 73वें और 78वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा राफेल गुयेरेरो 33वें, माइकल ओलिस 38वें व 61वें, लेरॉन साने 85वें और लियोन गोरेट्जेका ने स्टापेज टाइम में गोल दागे।
- 33 गोल करने के साथ ही लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले इंग्लिश फुटबॉलर बने
- पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं चैंपियंस लीग के एक मैच में चार गोल करने वाले
- पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं गैर इंग्लिश क्लब के लिए हैट्रिक बनाने वाले
- पहले खिलाड़ी बने लीग में पेनल्टी पर हैट्रिक लगाने वाले
- 24वीं हैट्रिक लगाई अपने करियर की
- लगातार दूसरी हैट्रिक बनाई बायर्न के लिए
- नौ गोल कर चुके हैं इस सीजन अब तक बायर्न के लिए खेले पांच मैचों में
बायर्न म्यूनिख के स्टार खिलाड़ी हैरी केन ने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो दूसरी पेनल्टी के बाद मुझे पता नहीं था की तीसरी पेनल्टी पर क्या करना है लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इस पर भी गोल करने में सफल रहा।
50 मैच खेले हैं अब तक
53 गोल कर चुके हैं
06 हैट्रिक लगाई
Updated on:
26 Sept 2024 12:17 pm
Published on:
19 Sept 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
