28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें क्यों मैच के दौरान उल्टियां करते थे लियोनेल मेसी

डाइट में परिवर्तन के कारण अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की सेहत में सुधार हुआ है और अब वह मैदान पर मैच के दौरान उल्टियां नहीं करते हैं।

2 min read
Google source verification
Lionel Messi returns international football,international footbal lionel messi,Lionel Messi argentina squad,Lionel Messi injury,Groin injury Messi,messi son,messi news,lionell messi,

नई दिल्ली। कुछ समय पहले बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी मैदान में मैच के दौरान उल्टियां करते नज़र आए थे। इस पर मेसी ने पहली बार खुल कर कुछ बोला है। डाइट में परिवर्तन के कारण अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की सेहत में सुधार हुआ है और अब वह मैदान पर मैच के दौरान उल्टियां नहीं करते हैं। मेसी ने टेलीविजन चैनल 'ला कोर्निसा टीवी' को दिए बयान में यह बात जाहिर की।

ख़राब डाइट के चलते करते थे उल्टियां
मेसी ने कहा, "खराब डाइट के कारण मैं कई वर्षो तक गलत खाना खाता रहा। चॉकलेट, ठंडी चीजें सबकुछ।" मेसी ने कहा, "इस कारण मैं मैच के दौरान मैदान पर उल्टियां करता था। अब मुझे बेहतर महसूस होता है। मैं अब मच्छी, मीट और सलाद खाता हूं। मेरे खान-पान पर खास ख्याल रखा जा रहा है।" बार्सिलोना के 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मैंने अपने हिसाब से जीना सीखा है, क्योंकि अंत में अपने तरीके से चीजें करना आसान होता है।"

अपने बेटे के बारे में बात की मेसी ने
मेसी ने अपने तीसरे बेटे कीरो के बारे में बात की, जिसका जन्म इसी माह हुआ है। मेसी ने कहा, "मैं पिछली बार अपने बेटे माटेओ (2015) के जन्म पर भावुक हुआ था और अब मेरे तीन बच्चे हैं। इसलिए, कीरो के जन्म पर मैं भावुक नहीं हुआ।" बार्सिलोना के स्टार ने कहा कि 2012 में पहले बेटे थियागो के जन्म से उन्हें प्रेरणा मिली थी और इस कारण वह मैच में मिली हार को बेहतर रूप से झेल पाने में सक्षम हुए।

विश्व कप जीतना चाहते हैं मेसी
वहीं मेसी का कहना है कि उनके लिए विश्व कप का खिताब जीतने जीवन का सबसे बड़ा सपना है। मेसी का मानना है कि उनके लिए इस सपने को पूरा करने का यह आखिरी मौका है। बार्सिलोना क्लब के दिग्गज ने कहा, "मेरे लिए विश्व कप का खिताब जीतना सबसे बड़ा सपना है। जैसे-जैसे विश्व कप खेलने का समय पास आता है, इसे जीतने की लालसा मन में और बढ़ जाती है। मैं सिर्फ विश्व कप जीतना चाहता हूं और कुछ नहीं।" मेसी का कहना है कि 2014 में जर्मनी के हाथों फाइनल में मिली हार आज भी दर्द देती है। उन्होंने कहा, "मैं फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी हासिल करने के सपने देखता हूं। जर्मनी के खिलाफ अतिरिक्त समय में मिली हार अब भी परेशान करती है। हम जीत के करीब थे, लेकिन चूक गए।"