script

10,000 mAh Mi Wireless Power Bank भारत में लॉन्च, कीमत महज 2,499 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2020 03:10:41 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

10,000 mAh Mi Wireless Power Bank लॉन्च
2,499 रुपये है भारत में Wireless Power Bank की कीमत
12 लेयर चिप प्रोटेक्शन दिया गया है जो ओवरहीटिंग से बचाता है

10,000 mAh Mi Wireless Power Bank launched in India At Rs 2,499

10,000 mAh Mi Wireless Power Bank launched in India

नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में 10,000 mAh Mi Wireless Power Bank लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि ये 10W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट Mi.com से Mi Wireless Power Bank को आज से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गयी है। इसकी मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन या एप्पल आईफोन को चार्ज कर सकते हैं।

Mi Wireless Power Bank से एक साथ दो डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें USB Type C जैक दिया गया है जहां से आप वायर्ड चार्जिंग का यूज कर सकते हैं। इसका लंबाई-चौड़ाई 147.9×70.7×16.6mm है और पूरा वजन 230 ग्राम है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 12 लेयर चिप प्रोटेक्शन दिया गया है जो ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट जैसे प्रॉब्लम से बचाएगा।

Mi Wireless Power Bank एंड्रॉइड डिवाइस के लिए 10W वायरलेस चार्जिंग और iPhone मॉडल के लिए 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 10,000mAh एमआई वायरलेस पावर बैंक में 18W तक का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसे कंपनी ने ऐसे डिजाइन किया है कि ग्लास वाले स्मार्टफोन को आप इस पर रखेंगे तो स्लिप नहीं करता है।

Nokia का सबसे सस्ता Smartphone लॉन्च, Xiaomi को भारत में मिलेगी कड़ी टक्कर

बता दें कि कल यानी 17 मार्च को Redmi Note 9 Pro पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड के लिए इसमें octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। फोन को 4GB रैम 6GB रैम दिया गया है और इसके साथ 64GB और 128 स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इन दोनों की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गयी है।

ट्रेंडिंग वीडियो