Published: Dec 02, 2022 08:42:36 am
Bani Kalra
MPV सेगमेंट में Toyota Innova Crysta सबसे ज्यादा पॉपुलर फैमिली MPV है। आरामदायक होने के साथ यह दमदार इंजन के लिए भी जानी जाती है, लेकिन जिन लोगों को अब तक इसकी कमजोर माइलेज से निराश करती रही है उनके लिए अब राहत की बात हो सकती है। Toyota Innova Crysta अब जल्दी ही CNG अवतार में आ रही है।
देश में MPV सेगमेंट में Toyota Innova Crysta सबसे ज्यादा पॉपुलर फैमिली MPV है। आरामदायक होने के साथ यह दमदार इंजन के लिए भी जानी जाती है, लेकिन जिन लोगों को अब तक इसकी कमजोर माइलेज से निराश करती रही है उनके लिए अब राहत की बात हो सकती है। Toyota Innova Crysta अब जल्दी ही CNG अवतार में आ रही है। उम्मीद है इसे अगले साल पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस MPV का इंटीरियर पहले से बेहतर किया जाएगा। हाल ही में Toyota ने इनोवा क्रिस्टा पर ही बेस्ड, अपनी नई MPV Innova Hycross को लॉन्च किया है।
Innova Hycross हाइब्रिड इंजन के साथ आती है, जो कंपनी के अनुसार 21km की माइलेज देती है। अभी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को इंडिया में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। ख़बरों की माने तो जल्द ही इस कार की वापसी होगी और अगले साल इस साल का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है। सीएनजी वैरिएंट में कई नए फीचर्स देखने को तो मिलेंगे ही,साथ ही यह माइलेज भी बेहतर देगी।