
5 smartwatches under 20,000 to gift your sister this rakshabandhan
नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। इसके साथ ही भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देता है। आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में स्मार्टवाॅच एक अच्छा गिफ्ट हो सकती है।
आइए एक नज़र डालते है टॉप 5 स्मार्टवाॅचेज़ पर जो 20,000 रुपये तक में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
1. Samsung Galaxy Watch 4 - सैमसंग (Samsung) की इस स्मार्टवॉच की कीमत 18,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।
2. Fitbit Versa 2 - फिटबिट की इस स्मार्टवॉच की वर्तमान कीमत 15,199 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।
3. AmazFit GTR 2 - अमेज़फिट जीटीआर 2 स्मार्टवॉच की कीमत 12,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।
4. Oppo Watch - ओप्पो वॉच के 41mm मॉडल की कीमत 14,990 रुपये और 46mm मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।
5. Huawei Watch GT2 - ह्यूवाई वॉच जीटी2 की कीमत 14,990 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।
Published on:
20 Aug 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
