1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACT Fibernet ने लॉन्च किए 3 नए ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 1200GB डाटा

इस ऑफर के तहत नए ग्राहकों को 1200 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब नए सब्सक्राइबर्स एक साल के लिए कोई सिंगल प्लान लेते हैं।

2 min read
Google source verification
act

ACT Fibernet ने लॉन्च किए 3 नए ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 1200GB डाटा

नई दिल्ली:act fibernet ने अपने तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया है। इनमें ऐक्ट सिल्वर प्लान (749 रुपये), गोल्ड प्लान (999 रुपये) और प्लैटिनम प्लान (1,249 रुपये) शामिल हैं। कंपनी के इन प्लान्स का फायदा अभी सिर्फ जयपुर के ग्राहक ही उठा सकते हैं। कंपनी की तरफ से नए सब्सक्राइबर्स के लिए ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत नए ग्राहकों को 1200 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब नए सब्सक्राइबर्स एक साल के लिए कोई सिंगल प्लान लेते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं 749 रुपये वाले सिल्वर प्लान में कंपनी क्या सुविधा दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है। इसमें 500 जीबी का FUP लिमिट दिया गया है। वहीं, लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड1mbps हो जाएगी। इस प्लान पर कंपनी ऑफर भी दे रही है। ऑफर के तहत इस प्लान को 6 महीनों के लिए लेने पर मुफ्त 300 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके अलावा अगर यूजर्स इस प्लान को एक साल के लिए लेते हैं तो उन्हें मुफ्त में 1200 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स से कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है।

999 रुपये वाले गोल्ड प्लान में यूजर्स को 150mbps की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है, जो कि 1000 जीबी के मंथली FUP लिमिट के साथ आता है। इस प्लान में भी इंटरनेट की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड1mbps की हो जाएगी। इस प्लान पर भी कंंपनी की तरफ से ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत प्लान को 6 महीनों के लिए लेने पर मुफ्त 300 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। वहीं, यूजर्स प्लान को एक साल के लिए लेते हैं तो उन्हें मुफ्त में 1200 जीबी डाटा मिलेगा।

प्लैटिनम प्लान की कीमत 1,249 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 150mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में 1250 जीबी का डाटा मिलेगा। एक बार मंथली FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2mbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ मिल रहे ऑफर कि बात करें तो यूजर्स को 6 महीने या 1 साल के लिए प्लान लेने पर सिल्वर प्लान और गोल्ड प्लान के तरह ही अतिरिक्त लाभ मिलेगा।