24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2019 को ख़ास बनाने के लिए ACT Fibernet अपने यूजर्स को दे रहा 100GB अतिरिक्त डाटा

ACT Fibernet लाया World Cup ऑफर यूजर्स को 3 महीने के लिए मिल रहा 100GB डाटा कंपनी इस ऑफर के तहत 5 flexyBytes + प्लान ऑफर कर रही है

2 min read
Google source verification
act

World Cup 2019 को ख़ास बनाने के लिए ACT Fibernet अपने यूजर्स को दे रहा 100GB अतिरिक्त डाटा

नई दिल्ली:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को शुरू तो हुआ, लेकिन खत्म नहीं हो सका। दरअसल, बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और ICC के नियमों के मुताबिक, कल जहां मैच रूका था, वहीं से उसे आज शुरू किया जाएगा। इसी को देखते हुए ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर act fibernet ने अपने यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 100 जीबी flexyBytes + डाटा दे रही है जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों यानी 3 महीने के लिए रहेगी।

यह भी पढ़ें: BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा

कंपनी के इस ऑफर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो इंटरनेट के जरिए Hotstar, Thop TV या इसी तरह के ऐप्स पर किक्रेट मैच देखते हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेज के जरिए यह जानकारी दी है कि 30 अगस्त 2019 तक 100 जीबी अतिरिक्त डाटा के लाभ के साथ एसीटी फाइबरनेट पर स्ट्रीमिंग मैच, हाइलाइट, रिव्यू, आराम से प्रीव्यू का आनंद लें। हालांकि इस ऑफर का फायदा तब मिलेगा जब प्लान में मौजूदा डाटा की FUP लिमिट खत्म हो जाएगी। मिल रहे अतिरिक्त 100 जीबी डाटा को यूजर्स कंपनी की साइट या ऐप पर चेक कर पाएंगे कि उन्होंने कितना डाटा इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें: Airtel लाया 97 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS का फायदा

कंपनी इस ऑफर के तहत 5 flexyBytes + प्लान उपलब्ध करा रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इनमें 225, 400, 600, 1,250 और 2,500 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान में यूजर्स को क्रमश: 25 जीबी, 50 जीबी, 100जीबी, 200 जीबी और 500 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। कंपनी के ये सभी प्लान 90 दिनों यानी 3 महीने की वैधता के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें:Spotify Lite ऐप भारत में हुआ लॉन्च, मुफ्त में सुने लाखों गानें