
ACT Fibernet ने इन प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा
नई दिल्ली: Jio Gigafiber के कमर्शियल तौर पर लॉन्च होने से पहले ही कई ब्रॉडबैंक सर्विस प्रोवाइड्स अपने प्लान्स में बदलाव करके ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर act fibernet ने अपने चेन्नई सर्कल के प्लान्स में बदलाव किया है। अब चेन्नई के सब्सक्राइबर्स बिना किसी अतिरिक्त कीमत के इन प्लान्स में पहले से ज्यादा का फायदा उठा सकते हैं।
प्लान्स में हुए बदलाव के बाद कंपनी के सबसे लोकप्रिय ACT Blast Promo को 1000 एमबीपीएस से 150 एमबीपीएस की स्पीड से 1000 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ अपग्रेड किया गया है। ACT Storm प्लान को 125 एमबीपीएस से 175 एमबीपीएस स्पीड से 1250 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ अपग्रेड किया गया है। वहीं, ACT Lighting योजना को 150 एमबीपीएस से 200 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1500 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ अपग्रेड किया गया है और ACT Incredible को 2000 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ 250 एमबीपीएस से 300 एमबीपीएस स्पीड में अपग्रेड किया गया है।
मालूम हो हाल ही में कंपनी ने ICC वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए अपने यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 100 जीबी flexyBytes + डाटा दे रही है जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों यानी 3 महीने के लिए है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत 5 flexyBytes + प्लान भी उपलब्ध कराया था। इन प्लान्स में यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इनमें 225, 400, 600, 1,250 और 2,500 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान में यूजर्स को क्रमश: 25 जीबी, 50 जीबी, 100जीबी, 200 जीबी और 500 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा।
Published on:
15 Jul 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
