
इंटरनेट यूजर की डिमांड बढ़ते हुए देखकर आजकल टेलिकॉम कंपनियां काफी शानदार प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं, जिनकी वैलिडिटी एक महीने से लेकर एक साल तक की भी होती है। हम आपको एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले कुछ बढ़िया प्रीपेड प्लान बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। इन प्लान्स में आपको ना सिर्फ 2 GB से भी ज़्यादा डेली डेटा मिलेगा,बल्कि आपको कई OTT प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते हैं कि कौन सी कंपनियां ये ऑफर दे रही हैं और उनकी क्या खूबियां हैं।
Airtel का 3359 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले एयरटेल के 365 दिन वैलिडिटी प्लान के बारे में बात करते हैं जिसमें आपको डेली 2.5 जीबी डेटा मिलता है और इसकी कीमत 3359 रुपये है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आपको मिल जाती है। अन्य सुविधा की बात कि जाए तो 100 फ्री SMS के साथ एक साल डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको मिल जाता है। इस प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को FAS Tag ख़रीदने पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल जाता है।
Jio का 2,999 रुपये वाला प्लान
जियो में भी आपको 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मिलता है जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। इस प्लान में आपको 2.5 GB डेली डेटा मिलता है और साथ ही 100 SMS भी आपको मिल जाएंगे। कॉलिंग के लिए इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलेगा। आपको बता दे कि कंपनी ने अपना यह प्लान 6th ऐनिवर्सरी ऑफर में भी ऐड किया है और इसमें आपको बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के 75GB एडिशनल डेटा भी मिल जाएगा।
Vi का 3099 रुपये वाला प्लान
आखिरी में Vi यानि (वोडाफोन-आइडिया) के 3099 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं जिसकी वैलिडिटी भी एक साल की मिलेगी। इस प्लान तहत आपको 2GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही 75 GB एक्स्ट्रा डेटा भी कंपनी इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है। इस प्लान मैं भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS फ्री मिल जाएंगे। इसके अलावा Vi का यह प्लान कंपनी के बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आता है जिसमें यूजर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही कंपनी वीकेंड पर डेटा रोलओवर भी देती है और बाकि प्लान्स की तरह इस प्लान में भी एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा।
Updated on:
19 Sept 2022 10:55 am
Published on:
19 Sept 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
