
नई दिल्ली: देश का पूर्वोत्तर राज्य असम पिछले करीब 15 दिनों से बाढ़ की चपेट में है। यहां कुदरत की मार से जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगभग 71 पहुंच गया है, जो दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस हालात को देखते हुए देश की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ( Airtel ) और वोडाफोन ( Vodafone ) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है।
दोनों ही टेलीकॉम कंपनी इस सर्किल में मुफ्त डाटा और कॉलिंग बेनिफिट ऑफर कर रही है, जिसकी मदद से पीड़ित यूजर्स अपने पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्तों से आसानी से संपर्क कर सकेंगे। वोडाफोन आइडिया ( Vodafone Idea ) इस सर्कल में अपने यूजर्स को 100 एमबी से लेकर 5 जीबी तक मुफ्त डाटा का लाभ दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को वॉयस कॉलिंग के लिए मुफ्त वैधता का फायदा भी दे रही है। दूसरी तरफ एयरटेल भी अपने यूजर्स को कुछ एसी ही सुविधा दे रहा है। प्रभावित जिले के यूजर्स मुफ्त कॉलिंग और 100 एमबी से लेकर 5 जीबी तक फ्री डाटा का लाभ उठा सकेंगे।
कुछ ऐसा ही आलम बिहार के 12 जिले के साथ भी है। यहां जलग्रहण क्षेत्रों और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। करीब बिहार बाढ़ से बेहाल 77 लाख लोग प्रभावित हैं। इस राज्य की स्थिति को भी देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। अगर यहां भी इस योजना को लागू किया जाए तो पीड़ितों और उनके करिबीयों को काफी मदद मिलेगी।
Published on:
30 Jul 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
