
नई दिल्ली: रिलायंस Jio के बाजार में आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन Jio की तरफ से नए प्लान को लॉन्च किया जाता है, जिसकी वजह से अन्य कंपनियों को भी अपने प्लान में बदलाव करना पढ़ जाता है, लेकिन इस बीच जियो को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वो है Airtel।
जी हां भारत में 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में Airtel नंबर वन बन गया है। इसकी जानकारी ओपेन सिग्नल की लेटेस्ट रिपोर्ट से सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने Idea, Vodafone और रिलायंस Jio को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर कब्जा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 9.31 Mbps के साथ नंबर वन पर है, जबकि आईडिया 7.27 Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं वोडाफोन 6.98 Mbpsके साथ तीन स्थान पर है। जियो इस मामले में चौथे नंबर पर है इसकी 5.13 Mbps स्पीड है। रिलायंस के लिए ये रिपोर्ट काफी निराशा जनक है,क्योंकि अब तक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एवरेज डाउनलोड स्पीड में नंबर वन रहा है। गौरतलब है कि देश के सबसे ज्यादा हिस्सों में जियो के 4G यूजर्स हैं।
हालांकि 4G एक्सेस और एवलेबिलिटी के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है। जियो की 4G LTE की एवलेबिलिटी 96.4% है और एयरटेल की 66.8% वोडाफोन 68.8% और आईडिया 68.1% के साथ है। ओपेन सिग्नल इस रिपोर्ट के लिए दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच रिसर्च किया है। बता दें कि देश के सभी 4G नेटववर्क प्रोवाइडर्स मिलाकर 65% तक LTE उपलब्धता देते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में खबर रही थी कि जियो जल्द ही 4G सिम कार्ड वाला लैपटॉप पेश करने वाला है। इसके लिए रिलायंस कंपनी चिपकार्ड बनाने वाली कंपनी से बात कर रही है। ऐसे में इसे जल्द पेश करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Published on:
19 Apr 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
