
बेहद कम कीमत में Airtel ने पेश किए 2 नए प्लान, हर दिन 5GB डेटा के साथ मिलेगा हैंडसेट प्रोटेक्शन
नई दिल्ली:airtel ने लंबे समय बाद अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए है, जो बेहद ही कम कीमत के साथ है। इसमें 349 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल है, जो आंध्र-प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल के लिए पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 5जीबी डाटा मिलेगा।
गौरतलब है कि कंपनी ने ये प्लान तब पेश किया है जब टेलीकॉम बाजार में ये खबर आ रही थी कि एयरटेल 499 रुपये से कम के पोस्टपेड ( postpaid ) प्लान को बंद कर सकती है, जिसके बाद यूजर्स नेटवर्क बदलना शुरू कर दिए। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी 399 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान को पेश किया है ताकि यूजर्स को रोका जा सके।
Published on:
06 Jun 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
