31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद कम कीमत में Airtel ने पेश किए 2 नए प्लान, हर दिन 5GB डेटा के साथ मिलेगा हैंडसेट प्रोटेक्शन

Airtel ने लॉन्च किया 2 नया प्लान हर दिन मिलेगा 5GB डेटा का लाभ ZEE5 और Airtel TV प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री

less than 1 minute read
Google source verification
airtel

बेहद कम कीमत में Airtel ने पेश किए 2 नए प्लान, हर दिन 5GB डेटा के साथ मिलेगा हैंडसेट प्रोटेक्शन

नई दिल्ली:airtel ने लंबे समय बाद अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए है, जो बेहद ही कम कीमत के साथ है। इसमें 349 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल है, जो आंध्र-प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल के लिए पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 5जीबी डाटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- JIO ने लॉन्च किया नया प्लान, FREE में देख सकते हैं Cricket World Cup

एयरटेल के 399 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड रोमिंग व लोकल कॉलिंग, इसके अलावा इसमें रोज 100 एसएमएस और 5GB डेटा मिलेगा। यानी पूरे महीने में 40 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही इस प्लान में ZEE5 और एयरटेल टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Tata Sky ने अपने प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब कम कीमत में देख सकेंगे और अधिक चैनल्स

गौरतलब है कि कंपनी ने ये प्लान तब पेश किया है जब टेलीकॉम बाजार में ये खबर आ रही थी कि एयरटेल 499 रुपये से कम के पोस्टपेड ( postpaid ) प्लान को बंद कर सकती है, जिसके बाद यूजर्स नेटवर्क बदलना शुरू कर दिए। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी 399 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान को पेश किया है ताकि यूजर्स को रोका जा सके।