Published: Mar 29, 2023 09:34:58 am
Bani Kalra
Airtel: एयरटेल ने 799 रुपये के नए Black postpaid plan को पेश किया है और इसकी कीमत ही 799 रुपये है। इस प्लान में कई अच्छे फीचर्स और खूब सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। एयरटेल ग्राहक दो कनेक्शन पा सकते हैं यानी एक रेगुलर सिम के साथ एक एड-ऑन सिम कार्ड मिलेगा।
Airtel 799 Black postpaid plan: अपने पोस्टपेड यूजर्स की जरूरत कोध्यान में रखते हुए एयरटेल ने नया प्लान लॉन्च कर दिया है। Airtel ने 799 रुपये के नए Black postpaid plan को पेश किया है और इसकी कीमत ही 799 रुपये है। इस प्लान में कई अच्छे फीचर्स और खूब सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। एयरटेल ग्राहक दो कनेक्शन पा सकते हैं यानी एक रेगुलर सिम के साथ एक एड-ऑन सिम कार्ड मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को 105GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा भी ले सकते हैं। अगर आप भी क नया पोस्टपेड कनेक्शन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एयरटेल के इस नए प्लान के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं... आइये जानते है...