Published: Mar 28, 2023 12:15:29 pm
Bani Kalra
Jio Vs Vi: हाल ही में Jio ने IPL Cricket Plans 2023 स्पेशल प्लान को पेश किया था जिसकी कीमत 219 रुपये है और वहीं Vodafone Idea (Vi) कंपनी के पोर्टफोलियो में भी एक 219 रुपये का प्लान शामिल है। इन दोनों में से कौन सा प्लान बेस्ट है आइये जानते हैं...
Jio Vs Vodafone Idea: ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस समय टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्लान्स बाजार में पेश कर रही हैं। अभी हाल ही में Jio ने IPL Cricket Plans 2023 स्पेशल प्लान को पेश किया था जिसकी कीमत 219 रुपये है और वहीं vodafone idea (Vi) कंपनी के पोर्टफोलियो में भी एक 219 रुपये का प्लान शामिल है। Jio और Vodafone Idea (Vi) के 219 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत भले ही एक जैसी हो, लेकिन फीचर्स के मामले में ये एक-दूसरे से काफी अलग हैं। इस समय ग्राहकों के पास ऑप्शन तो 2 हैं लेकिन इन दोनों में से कौन सा प्लान ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी है और किस प्लान में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं, उसी के बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको एक बेस्ट बेस्ट प्लान चुनने में कोई दिक्कत न हो।