scriptJio 198 Fiber backup broadband plan launched for one month free unlimited calling and data | 198 रुपये में नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ पूरे महीने चलेगा | Patrika News

198 रुपये में नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ पूरे महीने चलेगा

Published: Apr 07, 2023 02:33:54 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Jio 198: Jio के इस प्लान को खास Tata IPL के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ग्राहक इस नए प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज कर सकते हैं।

jio_fiber.jpg
Jio Fiber

Jio fiber backup broadband Plan: अपने ग्राहकों के लिए Jio ने नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है।कंपनी ने इस प्लान का नाम Back-up Plan दिया है। अब खास बात यह है कि इस प्लान के साथ सिर्फ 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जोकि इस प्लान का एक प्लस पॉइंट है। Jio के इस प्लान को खास Tata IPL के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ग्राहक इस नए प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में 10mbps की स्पीड से केवल 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा वो भी पूरा महीना।



Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.