12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! आज से दुनिया के किसी भी कोने में कर सकेंगे Free में कॉल, जानें कैसे

इस सेवा के तहत यूजर्स बिना सिम के देश के किसी भी हिस्से से अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
bsnl

खुशखबरी! आज से दुनिया के किसी भी कोने में कर सकेंगे Free में कॉल, जानें कैसे

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की इंटरनेट टेलीफोनी सेवा Wings आज से शुरू हो रही है। आपको बता दें, बीएसएनएल पहली ऐसी टेेलीकॉम कंपनी है जिसने इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस लॉन्च की है। इस सेवा के तहत यूजर्स बिना सिम के देश के किसी भी हिस्से से अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके फोन में डेटा का होना जरूरी है। इसकी खासियत यह है कि इस सर्विस का लाभ किसी भी कंपनी का वाई-फाई इस्तेमाल करके किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि वॉयस कॉल करने के लिए दोनों यूजर्स के पास बीएसएनएल का ये एक ही ऐप होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BSNL Wings

इस सेवा को बीते 11 जुलाई को लॉन्च किया गया था। यह एक इंटरनेट टेलीफोनी सेवा है, जिसके जरिए आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकेंगे। इसके लिए आपको कंपनी के ऐप को अपने फोन में इंस्टोल करना होगा। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है। वहीं, इस सेवा के लॉन्च होने के बाद से अब तक करीब 4,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी है।

यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदते ही करें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकते हैं मुश्किल में

विदेशों में भी कर सकेंगे कॉल

इसके लिए ग्राहक को सालाना 1,099 रुपये के शुल्क को अदा करना होगा, जिसके बाद असीमित कॉल कर सकेंगे। बता दें कि इस ऐप को किसी भी देश में इंटरनेट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। BSNL के इस एप को इंटरनेट के जरिए किसी भी देश में एक्टिवेट किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में डेटा को लेकर वार जारी है। ऐसे में BSNL द्वारा उठाया गया यह कदम किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।