Published: Mar 17, 2023 10:52:30 am
Bani Kalra
GTR Mini: यह स्मार्टवॉच 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। इसमें स्विमिंग, साईकिलिंग, रनिंग, वाकिंग जैसी 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट है। स्मार्टवॉच की मदद से हार्ट रेट मॉनेटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनेटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनेटरिंग कर सकते हैं।
Amazfit GTR Mini : अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं जो न सिर्फ आपको सटीक जानकारी दे बल्कि लंबी बैटरी लाइफ भी मिले तो Amazfit ने अपनी नई GTR Mini स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। जल्दी ही इसकी बिक्री शुरू होगी। डिजाइन से लेकर फीचर्स के मामले में यह काफी शानदार नज़र आती है। यह 3 कलर ऑप्शन में आई है। Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खूबी इनमें लगी बैटरी है, जोकि एक बार चार्ज करने पर 2 हफ्ते बिना रुके चलती हैं। बाकी कई बड़े ब्रांड्स भी जिन जिनकी स्मार्टवॉच 2-3 दिन में ही दम तोड़ देती हैं। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में...