Published: Mar 03, 2023 09:07:28 pm
Bani Kalra
Urban Fit Z: इस वॉच में मिल्ट्री-ग्रेड प्रीमियम एलुमिनियम फिनिश दिया गया है। इसका राउंड डायल काफी अच्छा नज़र आता है। इसमें 1.4 इंच का Super AMOLED Fluid HD डिस्प्ले दिया है, जो Always On डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करेगा।
Urban Fit Z Smartwatch: इन दिनों बाजार में स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बड़ा हो रहा हैं। नए-नए ब्रांड्स भारत में एंट्री कर रहे हैं। URBAN स्मार्ट वियरेबल ब्रांड ने अपनी प्रीमियम नेक्स्ट-जनरेशन स्मार्टवॉच को हाल ही लॉन्च किया है। इस वॉच का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं।कंपनी ने URBAN Fit Z की कीमत 5,999 रुपये रखी है। अब जिस कीमत में यह आती है उसमें कई मॉडल पहले से ही मौजूद हैं लेकिन इस वॉच में क्या कुछ खास और नया है ये सब कुछ आपको इस रिपोर्ट में जानने को मिलेगा। इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। खास बात यह है कि इसमें स्पीकर और माइक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस नई वॉच की सेल Amazon, Flipkart व URBAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।