13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon Daily Quiz 10 March 2022 : 40,000 रुपये जीतने का है शानदार मौका, केवल दें इन पांच सवालों का सही जवाब

Amazon Daily Quiz 10 March 2022 : Amazon India के मोबाइल ऐप में क्विज चल रहा है, जिसमें आप कुछ चुनिंदा सवाल के जवाब देकर 15000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं।

2 min read
Google source verification
amazon_india.jpg

amazon

Amazon Daily Quiz Today: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) ने आज यानी 10 मार्च को अपने ग्राहकों के लिए क्विज का आयोजन किया है। इस क्विज में ग्राहकों के पास 40000 रुपये तक का अमेजन पे बैलेंस जीतने का मौका है। इनाम जीतने के लिए ग्राहकों को केवल पांच सवाल के सही जवाब देने होंगे। आइए जानते हैं अमेजन क्विज में आने वाले सवालों के बारे में...

अमेजन क्विज में आने वाले सवालों के बारे में बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अमेजन ऐप के माध्यम से क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। आपको अमेजन ऐप में डेली क्विज का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें : WhatsApp, Facebook और Instagram पर मौजूद है ये सेफ्टी फीचर्स, आएंगे आपके बहुत काम, हमेशा सुरक्षित रहेगा आपका डेटा

Amazon Quiz में आज पूछे गए सवाल :

1. रॉबर्ट पैटिनसन ने 2022 की फिल्म में किस सुपरहीरो की भूमिका निभाई है ?
उत्तर : बैटमैन

2. श्रीधर पणिक्कर सोमनाथ किस भारतीय संगठन के नए अध्यक्ष हैं ?
उत्तर : इसरो

ये भी पढ़ें : 100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम

3. फरवरी 2022 में, इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने ?
उत्तर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

4. इस पौराणिक जीव का क्या नाम है जिसकी मूर्ति नोट्रे डेम कैथेड्रल पर बनाई गई है ?
उत्तर : गार्गॉयल (Gargoyle)

5. फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में, इनमें से किस कैरेक्टर का विकास हुआ ?
उत्तर : टाइम मशीन

आप इस क्विज के अलावा अमेजन ऐप में फन जोन पर जाकर स्पिन व्हील, मैथ क्विज और बौटल शूट जैसे गेम्स खेलकर भी स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अमेजन पे बैलेंस जैसे इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में जाकर सर्च बॉक्स में फन जोन टाइप करना होगा। इसके बाद आपको कई सारे क्विज और गेम्स के टैब दिखाई देंगे। यहां से आप अमेजन क्विज के साथ अन्य गेम्स खेल पाएंगे।