scriptयूजर्स को बिना बताए Apple ने स्लो किए पुराने iPhone, अब चुकाने पडेंगे इतने अरब रुपए | Apple to pay 113 million dollar to settle battery gate | Patrika News

यूजर्स को बिना बताए Apple ने स्लो किए पुराने iPhone, अब चुकाने पडेंगे इतने अरब रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2020 02:12:47 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

 
—बिना जानकारी जारी किया अपडेट, जिससे स्लो हुए पुराने iPhone।
—अमरीका के 34 राज्यों ने की एप्प्ल के खिलाफ जांच।
—अमरीकी कोर्ट ने लगाया कंपनी पर जुर्माना।
—एप्पल ने सफाई में बताया कि बैटरी की सुरक्षा की वजह से किया ऐसा।

iPhone निर्माता कंपनी Apple एक बार फिर से विवादों के चलते सुर्खियों में आ गई है। अब एप्पल को एक गलती के लिए भारी जुर्माना चुकाना पडेगा। मामला Batterygate से जुड़ा है। इस मामले में अमरीका के लगभग 34 राज्य एप्पल की जांच कर रहे थे। अब एप्पल को इस मामले के सेटलमेंट के तौर पर 113 मिलियन डॉलर (लगभग 8.3 अरब रुपए) का जुर्माना देना पडेगा। बता दें कि कंपनी पहले भी करीब 500 मिलियन डॉलर की पैनल्ट दे चुकी है।
यह है मामला
दरअसल, एप्पल ने तीन वर्ष पहले यूजर्स को बिना जानकारी दिए एक अपडेट जारी किया था। इस अपडेट से यूजर्स के पुराने iPhone स्लो हो गए। यूज़र्स को इस अपडेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बाद में जब यूजर्स को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शिकायत की। साथ ही लोगों ने अंदाजा लगाया कि एप्पल नए फोन खरीदने के लिए मजबूर कर पुराने आईफोन को स्लो कर रही है।
कंपनी ने दी यह दलील
इन आरोपों पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि पुराने आईफोन्स को इसलिए स्लो किया जा रहा है, जिससे पुरानी बैटरी की वजह से फोन खुद से शटडाउन न हों या फिर आईफोन में कोई दूसरी परेशानियां न आए। हालांकि लोगों को कंपनी की यह दलील समझ से परे लगी। इसके बाद अमरीका के लगभग 34 राज्यों ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
ए आईफोन खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप
अमरीका के राज्यों ने कहा कि एप्पल पुराने आईफोन स्लो कर लोगों को नए आईफोन खरीदने के लिए मजबूर कर रही है। पुराने फोन को अपडेट के जरिए स्लो किया जाता है ताकि लोग नए iPhone मॉडल्स खरीद सकें। इस मामले में Arizona के अटॉर्नी जर्नल मार्क बर्नोविक ने एक बयान में कहा कि बड़ी कंपनियों को यूज़र्स को मैनिपुलेट नहीं करना चाहिए और पूरी सच्चाई बतानी चाहिए।
यह भी पढ़ें—iphone की जबरदस्त डिमांड, ओवरटाइम के बावजूद डिलीवरी लेट, चीनी कंपनियों को हो सकता है फायदा

apple.png
प्रत्येक यूजर को 25 डॉलर देने का आदेश
अमरीकी कोर्ट ने इस मामले में एप्पल के उन सभी अमरीकी यूजर्स को 25 डॉलर देने का आदेश दिया, जो इस अपडेट से प्रभावित हुए हैं। इसमें iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone SE यूजर्स सबसे अधिक प्रभावित हुए। एप्प्ल ने भी जुर्माना भरने के लिए हां कर दिया।
यह भी पढ़ें—लोगों के लिए मुसीबत बना आईफोन 12, चाकू की तरह कट रही उंगलियां! जानें पूरा मामला

कंपनी ने नहीं मानी गलती
हालांकि एप्पल ने जुर्माना देने के लिए तो हां कर दी, लेकिन उसने अपनी गलती नहीं मानी। कंपनी का कहना है कि नए अपडेट से पुराने आईफोन स्लो किए गए, लेकिन ऐसा फोन और बैटरी की सुरक्षा के लिए किया गया। पेनल्टी लगने के बाद एप्पल ने दोबारा एक अपडेट दिया। इस अपडेट में बैटरी से जुड़ा एक फीचर दिया गया, जिसके जरिए यूज़र्स बैटरी की मैक्सिमम कैपिसिटी ख़ुद चेक कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो