
नई दिल्ली: Apple ने मंगलवार को हुए स्पेशल इवेंट के दौरान iPhone 11 सीरीज के अलावा iPad, Apple TV Plus और Apple Watch Series 5 को लॉन्च किया है। पिछले साल के ईवेंट की तरह ही इस बार भी Apple Watch 5 नए आईफोन के बाद सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा लोकेशन के लिए कंपास और इमरजेंसी कॉलिंग फीचर दिया गया है।
Apple Watch 5 की कीमत और Watch 3 की नई कीमत
Apple Watch 5 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें GPS वेरिएंट की शुरुआती कीमत 40,900 रुपये है। दूसरे वेरिएंट GPS + Cellular की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। भारत में इस वॉच को बिक्री के लिए 27 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। Watch 5 के ऐलान के साथ ही Watch Series 3 की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब Watch 3 के GPS वेरिएंट को 20,900 रुपये और GPS + Cellular को 29,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Apple Watch 5 फीचर्स
Apple Watch 5 को दे साइज में पेश किया गया है। इनमें 44mm रेज्यूलेशन (368x448) पिक्सल और 40mm (324x394) पिक्सल साइज शामिल हैं। दोनों ही वॉच 10.7mm मोटा है। पावर के लिए इसमें कंपनी का 74-bit ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर है जिसे कंपनी ने S3 प्रोसेसर के मुकाबले दोगुना फास्ट बताया है। इनमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Apple Watch 5 क्या है ख़ास
इस सीरीज के वॉच में इलेक्ट्रॉनिक हार्ट रेज सेंसर दिया गया है, जो ECG ऐप पर काम करता है। इसमें सबसे अहम फीचर इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग दी गई है जो कि 150 देशों में काम करेगा। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल बिना आईफोन के भी कर सकते हैं। मतलब की एप्पल वॉच 5 से ही कॉल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं गिरने के बाद भी कॉलिंग फीचर ऑटोमेटिक काम करेगा।
Published on:
11 Sept 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
