20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 जून से शुरू होगा Apple WWDC 2023 इवेंट, इस बार होंगे कई बड़े लॉन्च, iOS 17का भी होगा खुलासा!

Apple WWDC 2023: Apple ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) का ऐलान का दिया है। यह इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा। यह एक सालाना इवेंट हैं। इस बार WWDC 2023 का आयोजन ऑनग्राउंड (फिजिकल) हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
apple_wwdc_2023.jpg

Apple WWDC 2023: टेक जगह की सबसे बड़ी सामने आई है। Apple ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) का ऐलान का दिया है। यह इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा। यह एक सालाना इवेंट हैं। इस बार WWDC 2023 का आयोजन ऑनग्राउंड (फिजिकल) हो रहा है। इवेंट का आयोजन Apple पार्क में होगा। Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स रिलेशन के वाइस प्रेसिडेंट Susan Prescott ने बताया कि इस साल की कांफ्रेंस पहले से बड़ी और ज्यादा शानदार होगी। WWDC 2023 में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कुछ हार्डवेयर की भी लॉन्चिंग हो सकती है। WWDC 2023 को कंपनी की साइट पर लाइव देखा जा सकता है।



WWDC 2023 इवेंट में क्या होगा खास:

इस साल इस इवेंट में iOS, macOS, iPadOS, watchOS और tvOS को पेश किये जाने की संभावना है। इतना ही नहीं Apple नए iOS 17 को भी पेश कर सकती है, जो कई नए फीचर्स के साथ आएगा। इस साल का WWDC इवेंट काफी खास होने वाला हैं। इस बार ऑग्मेंटेड या फिर वर्चुअल रिएलिटी हेटसेट को पेश किया जा सकता है। कंपनी का वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट इस साल स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है।कंपनी नया मैक हार्डवेयर पेश किया जा सकता है। ऐपल की तरफ से सिलिकन मैक प्रो को शोकेस कर सकता है।



ऐपल के इस साल के इवेंट में 15 इंच MacBook Air को पेश किया जा सकता है। M2 चिप को एपल ने WWDC 2022 में लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर भी सामने आ रही है कि Apple iPhone 15 सीरीज सिर्फ ई-सिम के साथ ही आने वाली है। कई लीक रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है। ऐसे में एक ही स्लॉट फिजिकल सिम का नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 Plus के नए Yellow अवतार में क्या है खास