16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000 mAh बैटरी आैर 5.5 इंच डिस्प्ले से लैस है ये लेटेस्ट फोन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

एसुस जेनफोन मैक्स अपग्रेड केवल 9999 रुपए में Flipkartपर उपलब्ध करवाया गया है। इसी रेंज में लेनोवो वाइब के5 प्लस, शाआेमी रेडमी नोट3, लेइको ले1एस इको आैर सैमसंग गैलेक्सी आेएन7 जैसे अन्य स्मार्टफोन मौजूद हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

May 24, 2016

एसुस हमेशा एक से बढ़कर एक डिवाइसेज लाॅन्च करता रहता है। इस बार एसुस अपने एक पहले से ही मौजूद स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन लेकर आया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स पहले से एडवांस्ड हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत पहले वाले फोन जितनी ही रखी गर्इ है।

एसुस ने हाल ही में जेनफोन मैक्स का अपडेटेड वर्जन लाॅन्च किया है। इसमें आॅक्टाकोर स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर यूज किया गया है। इसमें 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज है आैर यह एंड्राॅयड के लेटैस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो पर काम करेगा।

इसके अलावा जेनफोन मैक्स के अपडेट में 5.5 इंच का डिसप्ले, 13MP रियर व 5MP फ्रंट कैमरा, 2GB रैम आैर 5000 mAh बैटरी मौजूद है।

एसुस जेनफोन मैक्स अपग्रेड केवल 9999 रुपए में Flipkartपर उपलब्ध करवाया गया है। इसी रेंज में लेनोवो वाइब के5 प्लस, शाआेमी रेडमी नोट3, लेइको ले1एस इको आैर सैमसंग गैलेक्सी आेएन7 जैसे अन्य स्मार्टफोन मौजूद हैं।