scriptBest 5G mobile phones under Rs 15,000 : 15,000 के बजट में 2021 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स | Best 5G mobile phones under Rs 15,000 | Patrika News

Best 5G mobile phones under Rs 15,000 : 15,000 के बजट में 2021 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 03:52:22 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Best 5G Smartphones to buy under 15,000 in 2021: 5G टेक्नोलॉजी टेलीकॉम सेक्टर का भविष्य है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनीज 2021 में भारत में नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहीं हैं जिससे लोगों में भी उत्साह हैं।

Best 5G smartphones to buy under 15,000

15,000 के बजट में 2021 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स

Best 5G mobile phones under Rs 15,000 : नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी (Technology) के इस समय में नई-नई टेक्नोलॉजी आती रहती हैं। अलग-अलग क्षेत्रों की तरह स्मार्टफोन में भी नई टेक्नोलॉजी समय-समय पर आती रहती हैं। इन्हीं में से एक है 5G टेक्नोलॉजी। और इस 5G टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्टफोन कंपनीज भी ग्राहकों के लिए नए और आकर्षक 5G स्मार्टफोन बना और लॉन्च कर रहीं हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं 15,000 रुपये के बजट में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स पर।

1. Redmi Note 10T 5G – चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 20 जुलाई को यह फोन लॉन्च किया है। शाओमी का भारत में लॉन्च किया गया यह पहला 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की सेल 26 जुलाई से अमेज़न और http://mi.com पर शुरू हो गई हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हैं।
आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।
यह भी पढ़े – आज भारत मे लॉन्च हुआ Redmi Note 10 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

https://twitter.com/hashtag/RedmiNote10T5G?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
2. Realme 8 5G – चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी का इस साल लॉन्च किया हुआ यह नया 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को फ्लिपकार्ट या रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हैं।
आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।
Realme 8 5G मे GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है।
इसमे डुअल सिम फीचर है।
इसका वजन 185 ग्राम है।
इस फोन में 48+2+2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरै और 16 मेगापिक्सल का फ्र॔ट कैमरा हैं।
इसमे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही MediaTek MT6833 प्रोसेसर है।
इसमे लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड आदि फीचर भी हैं।
इसमे 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है।
https://twitter.com/hashtag/realme8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
3. Poco M3 Pro 5G – चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी पोको का इस साल लॉन्च किया हुआ यह नया 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को फ्लिपकार्ट या पोको की वेबसाइट से खरीदा जा सकता हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हैं।
आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।
https://twitter.com/Flipkart?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो