
BSNL ऩे अपने बंपर ऑफर में फिर से किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 3.1GB अतिरिक्त डाटा
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl ऩे एक बार फिर अपने बंपर ऑफर को एक्सडेंट किया है। अब इस ऑफर के तहत यूजर्स को 3.1 जीबी रोजाना डाटा दिया जा रहा है। इससे पहले यूजर्स को इस प्लान में 2.2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। बता दें वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियां भी हाल में ही अपने कुछ प्लान को एक्सडेंट की हैं।
आपको बता दें कि अब यह ऑफर 15 नवंबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक वैलिड रहेगा ऐसे में जिन लोगों ने इस ऑफर को एक्टिवेट कर लिया है उन्हें इसका फायदा जनवरी 2019 तक मिलता रहेगा। इन प्लान्स के साथ मिलता है अतिरिक्त डाटा BSNL के जिन प्लान्स में अतिरिक्त डाटा का ऑफर मिलता है उनमें 186 रुपये का प्लान, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 999 रुपये वाले प्लान के अलावा स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 187 रुपयेस 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 आदि प्लान्स शामिल है। इन प्लान्स में यूजर्स को हर रोज 3.1 जीबी डाटा का लाभ अतिरिक्त फायदा मिलता है।
हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान को रीवाइज किया है। इसमें 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को अब इन प्लान्स में 6 गुना ज्यादा डेटा मिलेगा। 675 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डेटा मिलेगा और डेटा स्पीड 10एमबीपीएस होगी। यानी पूरे महीने ग्राहकों को 150 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। 845 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को हर रोज 10 एमबीपीएस स्पीड के साथ 10जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। BSNL के 999 रुपये वाले प्लान में हर दिन 15 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 1,199 रुपये वाले प्लान में रोज 20 जीबी डेटा यानी 600 जीबी प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा 1,495 रुपये वाले प्लान में हर दिन यूजर्स को 25जीबी डेटा मिलेगा यानी पूरे महीने 750 जीबी डेटा मिलेगा। 1,745 रुपये वाले प्लान में 16 एमबीपीएस की स्पीड से हर रोज 30 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के सबसे महंगे प्लान 2295 रुपये वाले में हर दिन 24 एमबीपीएस की स्पीड से 35 जीबी डेटा मिलेगा।
Published on:
16 Dec 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
