
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) ने अपने ग्राहकों की नई सुविधा के लिए पेटीएम ( PayTm ) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने इस नई सर्विस को Smart WiFi On boading के नाम से लॉन्च किया है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स वाई-फाई को पेटीएम ऐप से कनेक्ट कर सकेंगे। भारत में इस समय बीएसएनएल का सबसे बड़ा वाई-फाई नेटवर्क है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी की कोशिश 30,000 से अधीक हॉटस्पॉट के जरिए यूजर्स को इंटरनेट उपलब्ध कराने की है।
कंपनी के नए वाई-फाई ऑनबोर्ड सर्विस के जरिए बीएसएनएल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पेटीएम ऐप के जरिए बीएसएनएल वाई-फाई को कनेक्ट कर सकेंगे। इस सर्विस को नई दिल्ली में हुए एक ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के जरिए अब यूजर्स आसानी से पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हो सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स पेटीएम ऐप की मदद से अपने नंबर रिचार्ज करने के अलावा कई डाटा पैक की खरीदारी भी कर सकेंगे।
इस नई सर्विस को लेकर कंपनी के सीएमडी पी.के पुरवार ( P.K Purwar ) ने कहा कि यूजर्स पब्लिक वाई-पाई को अपने डिवाइस में कनेक्ट करने से घबराते हैं क्योंकि इससे हैक होने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन इस पर्टनरशिप में यूजर्स को एसी समस्या नहीं होगी।
Published on:
04 Oct 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
