13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स, Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा हाई-स्पीड डेटा, देंगे Jio और Airtel को कड़ी चुनौती

BSNL के पोर्टफोलियो में दो धमाकेदार प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिनमें 1 जीबी तक डेटा मिलेगा। साथ ही असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। खास बात यह है कि इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत 50 रुपये से कम है।

2 min read
Google source verification
bsnl.jpg

bsnl

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) न केवल 50 रुपये के तहत डेटा पैक प्रदान करता है, बल्कि यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा भी देता है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए 50 रुपये से कम के दो प्रीपेड प्लान हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 18 और 29 रुपये है। इनमें उपयोगकर्ताओं को 2GB तक डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से...


bsnl का 18 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। यूजर्स को इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। अगर यूजर्स समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं तो उनके डेटा स्पीड को घटाकर 80 केबीपीएस कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

BSNL का 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 5 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें आपको कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।

100 रुपये से कम में मौजूद है ये शानदार रिचार्ज प्लान :

अगर आप अपने लिए 100 रुपये से कम कीमत वाले कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी का 99 रुपये वाला प्लान ठीक है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 22 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। लेकिन इसमें आपको डेटा और SMS नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

पिछले साल लॉन्च हुए ये दो ब्रॉडबैंड प्लान्स :

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले साल नवंबर में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 999 और 1499 रुपये है। 999 रुपये वाले प्लान में आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से 3.3टीबी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अब दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें आपको 400 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 4 टीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सहित डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।