scriptWhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock | WhatsApp trick how to text someone who blocked your number on whatsapp | Patrika News

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2022 12:08:32 pm

Submitted by:

Ajay Verma

WhatsApp के साथ इस समय करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। सभी लोग एक-दूसरे के साथ बात करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है और हम परेशान हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो टेंशन मत लीजिए। हम आपको ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।

whatsapp.jpg

WhatsApp

व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम सभी अपने दोस्तों और करीबियों से बात करते हैं। कई बार ऐसी सिच्युएशन आ जाती है, जब हमें हमारा कोई करीबी या दोस्त व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है। ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही सवाल घूमता है कि उसने हमें क्यों ब्लॉक किया और अब कैसे उसे मैसेज भेजा जाए। तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां बताएंगे कि आप कैसे ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।


ब्लॉक करने वाले यूजर को ऐसे भेजे मैसेज :

1. ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद लेनी होगी।
2. आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस व्यक्ति को भी जोड़ेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
3. इसके बाद आपका कॉमन दोस्त उस ग्रुप को छोड़ देगा। अब इस ग्रुप में केवल आप और वो व्यक्ति रहेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
4. यहां अब आप ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

मैसेज भेजने का दूसरा तरीका :

1. WhatsApp ओपन करें और सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
2. यहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको ग्रुप से हट जाने और हिस्ट्री डिलीट का अलर्ट मैसेज मिलेगा, उसमें दिए गए ऑप्शन को चुनें।
4. अब कंट्री का चयन करके फोन नंबर एंटर करें।
5. इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
6. इतना करने के बाद व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करें।
7. इसके बाद व्हाट्सएप पर उस यूजर को सर्च करें, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
8. अब आप उस यूजर को आसानी से दोबारा मैसेज भेज पाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो