
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) पिछले कई दिनों से अपने कुछ प्लान्स में बदलाव कर रही है। कंपनी के द्वारा बदलाव करने के बाद जहां कई प्लान्स में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं कुछ प्लान्स की वैधता में कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है।
BSNL 1,098 रुपये प्लान
बीएसएनएल के 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव कर अब इसकी वैधता को घटा दिया गया है। जहां पहले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की थी वहीं अब इसे घटा कर 75 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान में डाटा बेनिफिट को भी सिमित कर दिया गया है। अब यूजर्स को कुल 375 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, पहले की तरह ही दिल्ली और मुंबई समेत देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान में यह बदलाव देशभर के सभी सर्कल्स में किया गया है।
खत्म हुई अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
हाल ही में कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं जिसके बाद इन प्लान्स से अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। इनमें 86, 429, 485, 666 और 1,699 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। हैं। अब नए नियम के मुताबिक इन प्लान्स के यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से अधिक कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। अगर 250 मिनट की सीमा खत्म होती है तो यूजर्स से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल है।
Published on:
18 Aug 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
