
BSNL का तोहफा: यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा इंटरनेट, ऐसे उठाएं फायदा
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां जहां अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करती रही हैं। वहीं, नए यूजर्स को भी आकर्षित करने के लिए ऑफर्स लाती रहती हैं। इसी कड़ी में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl जल्द ही अपने नए यूजर्स के लिए ऑफर पेश करने वाली है।आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल ही यूजर्स को 4G सेवा देने के लिए 2100MHz स्पेक्ट्रम अलॉट किया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने अपनी 4G सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अगर यह कार्य पूरा हो जाता है तो यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट का फायदा मिलेगा।
कंपनी की टेस्टिंग एक बार पूरी हो जाती है तो यूजर्स मुफ्त में 2 जीबी इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने 2 जी और 3 जी सिम को 4 जी में अपग्रेड करना होगा। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस जाना होगा। यहां आपको बस अपना आईडी प्रूफ और फोटो ले जाना होगा। इसके लिए आपको मात्र 20 रुपये खर्च करने होंगे। मालूम हो फिलहाल यह सुविधा केवल चेन्नई सर्कल के लिए है। लेकिन कंपनी की तरफ से जिन भी राज्यों में 4 जी टेस्टिंग की जाएगी वहां के यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी।
हाल में ही BSNL ने अपने 5 प्रीपेड कॉम्बो STV प्लान्स में बदलाव किए हैं और यूजर्स को 66 फीसदी अधिक टॉकटाइम दिया जा रहा है। इन सभी प्लान की वैधता 60 दिनों की है। इन प्लान में 152 रुपये, 175 रुपये , 219 रुपये, 252 रुपये और 402 रुपये वाला प्लान शामिल है। सबसे पहले बात करते हैं 152 रुपये वाले प्लान की तो इसमें हर दिन 1 जीबी 3G/4G डाटा और 200 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 30 दिनों की है। वहीं 175 रुपये वाले प्लान में 200 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है।
इसके बाद बात करते हैं 219 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 60 दिन की वैधता, 250 रुपये के टॉकटाइम और 500MB डाटा का लाभ मिलेगा। जबकि 252 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को 350 रुपये का टॉकटाइम, 30 दिनों की वैधता मिलेगा। 402 रुपये के प्लान में 600 रुपये का टॉक टाइम और 4 जीबी डाटा मिलता है। बता दें कि 152 रुपये, 252 रुपये और 402 रुपय के प्लान की वैलिडिटी 21 जनवरी और 175 रुपये व 219 रुपये वाले प्लान की वैधता 23 फरवरी तक है।
Published on:
03 Jan 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
