script

Jio के 399 प्लान को टक्कर देगा BSNL का 349 रुपये वाला पैक, बढ़ाई वैधता

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2019 11:56:37 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 349 वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और इसकी वैधता 10 दिन बढ़ा दी है।

bsnl

JIo के 399 प्लान को टक्कर देगा BSNL का 349 रुपये वाला पैक, बढ़ाई वैधता

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए 349 वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और इसकी वैधता 10 दिन बढ़ा दी है। यानी अब इस प्लान में ग्राहकों को 64 दिनों की वैधता मिलेगी जो पहले 54 दिनों की थी। इस प्लान को 2016 में पेश किया गया था। कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3.2GB डाटा देगी। वहीं डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40Kbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Jio App के जरिए अब कर सकते हैं आसानी से डेटा ट्रांसफर, फॉलों करें ये स्टेप

इससे पहले bsnl ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 298 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को EROS Now का सब्सक्रिप्शन समेत कई लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 54 दिन है और इसमें हर दिन ग्राहकों को 1GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री मिलेगा। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि ग्राहकों को इस प्लान के जरिए दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

48MP कैमरा व 855 प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 9 लॉन्च, जानिए कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लान सारे नेटवर्क के लिए वैलिड है। वहीं 1GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। बता दें कि BSNL ने इरोज नाउ के साथ फ्री कंटेंट ग्राहकों को देने के लिए साझेदारी की है। फिलहाल इसका फ्री सब्सक्रिप्शन सिर्फ 78 रुपये, 98 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान्स पर मिल रहा है। बता दें कि BSNL के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता 24 दिनों की है और इसमें हर दिन ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान को पहली बार सुनामी ऑफर के तहत पेश किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो