27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी कम कीमत में ये टॉप कंपनियां दे रही हैं इन्वर्टर AC, जल्दी खरीदें वरना बढ़ जाएंगे रेट

हम आपको टॉप कपनियों के इन्वर्टर AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

May 02, 2018

inverter ac

नई दिल्ली: भारत में गर्मी दस्तक दे चुकी है और अभी से सब गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें कि गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ जाती हैं लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही इनके दाम भी तेजी से बढ़ने लगते हैं। इस गर्मी में हर कोई चाहता है कि वो भी इन्वर्टर AC खरीद ले, लेकिन महंगा होने की वजह से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको टॉप कपनियों के इन्वर्टर AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

IFB 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC, Model- IACC18IA3T4C: IFB एक भरोसेमंद ब्रांड है लेकिन भारत में यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है ऐसे में अगर आप IFB का AC खरीदना चाहते हैं तो ये आपका हो सकता है महज 34990 रुपये में। यह AC 3 स्टार रेटिंग और 1.5 तन की क्षमता के साथ आता है।

BPL 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC, Model- A18KI3C8A: यह AC आपको 1.5 टन की क्षमता के साथ मिल जाता है और यह एक 3 स्टार AC है। यह AC भी आपको में 29990 में ही मिल जाएगा साथ ही इसमें आपको एक भरोसेमंद कम्पनी का नाम भी मिलता है।

Mitashi 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC, Model- INA318K50: यह AC आपको 1.5 टन की क्षमता के साथ मिल जाता है और यह एक 3 स्टार AC है। इसको 29490 में आसानी से खरीदा जा सकता है।

Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC, Model- GSC-18-AMINV-3-RWQM: गोदरेज एक भरोसेमंद कम्पनी है और उसके प्रोडक्ट पर लोग काफी विश्वास भी करते हैं। अगर आप इस AC को खरीदना चाहते हैं तो आपको 33990 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ह AC आपको 1.5 टन की क्षमता के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको 3 स्टार रेटिंग भी मिलेगी।

Kenstar 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC, Model- KS4O54.WS1-MDA: यह AC आपको 1.5 टन की क्षमता के साथ मिल जाता है और यह एक 3 स्टार AC है। यह AC आपको 29990 में जाएगा।