12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5.7 इंच डिस्प्ले के साथ CoolPad Cool 2 लॉन्च, मिल रहे ये खास फीचर

CoolPad ने अपने नए स्मार्टफोन CoolPad Cool 2 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है

2 min read
Google source verification
coolpad

नई दिल्ली: CoolPad ने अपने नए स्मार्टफोन CoolPad Cool 2 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही फोन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी मौजूद है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है। इसमें मेटल बॉडी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Lover ने ब्लॉक कर दिया है नंबर तो ये App करेगा कॉल करने में मदद

फोटोग्राफी के लिए १३ मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं तो वहीं फ्रंट में ८ मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। CoolPad Cool 2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं और पावर के लिए 3200 एमएएचकी बैटरी दी गई है।

CoolPad Cool 2 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और यह डुअल सिम वाला सपोर्ट करता है। इससे पहले कंपनी ने CoolPad Cool 1 Dual को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसमे पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और दूसरा 4 जीबी रैम में है। इन दोनों स्मार्टफओन की कीमत 13999 रुपए रखा गया है।

यह भी पढ़ें-सबसे कम कीमत में 3GB रैम और दमदार बैटरी वाले ये 5 शानदार Smartphone

माना जा रहा है कि जल्द ही CoolPad Cool 2 को भारत में भी उतारा जाएगा। गौरतलब है कि इस महीने ही CoolPad ने अपने दो नए स्मार्टफोन और लॉन्च किए थे, जिसमें Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A शामिल हैं। इन्हें गोल्ड वेरियंट में लाया गया है। वहीं CoolPad A1 की कीमत 5,499 रुपए है, जबकि CoolPad Mega 4A की कीमत 4,299 रुपए रखी गई है।

CoolPad A1 में 2GB रैम/16GB स्टोरेज दिया गया है,जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर के लिए A1 में 2500 की बैटरी है और फोटोग्राफी के लिए CoolPad A1 में 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

CoolPad Mega 4A में 1GB रैम/16GB स्टोरेज दिया गया है, ,जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Mega 4A में 2000 MaH की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Mega 4A में 5 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।