1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DailyObjects का ये खास 3-in-1 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन आपके स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवाच को ऐसे करता है चार्ज

इस रिपोर्ट में हम जिस खास प्रोडक्ट की बात करे रहे हैं वो एक डिवाइस है जोकि एक साथ आपके साथ 3 डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
dailyobjects.jpg

स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवाच आज लोगों की जरूरत बन गये हैं। आजकल देखने में आया है कुछ बड़ी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देती जिसकी वजह से चार्जर की बिक्री जरूर बढ़ गयी है। अब चूंकि ज्यादातर डिवाइसेस Qi Enabled हैं ऐसे में ये वायरलैस को सपोर्ट करते हैं। इस रिपोर्ट में हम जिस खास प्रोडक्ट की बात करे रहे हैं वो एक डिवाइस है जोकि एक साथ आपके साथ 3 डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं DailyObjects ब्रांड का Surge (3-in-1) वायरलैस चार्जर के बारे में।

यह मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन उन सभी Qi Enabled डिवाइसेस को सपोर्ट करता है, यह Upto 25W Transmitter Coil-Compatible है जोकि iPhone SE/13/12/11/X Series,8,Apple Watch Series (7/SE/6/5/4/3/2), Air Pods Pro को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Samsung Galaxy: S21 Ultra, S21 Plus, S21, Z Fold 2 5G, Z Flip 5G, Note 20 Ultra, S22,और S22 ultra और सभी Qi Enabled स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है।

डिजाइन और फील

इस मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन का डिजाइन काफी प्रीमियम है और यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। स्मार्टफोन को आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड सेट कर सकते हैं। यह स्टेशन सभी क्यूई-सक्षम फ़ोनों के लिए 18 वाट तक, एयरपॉड, एयरपॉड प्रो या अन्य Qi सक्षम ईयरबड्स के लिए 5W और 25W एडाप्टर और उससे अधिक का उपयोग करते समय Apple वॉच के लिए 2.5 W तक का आउटपुट प्रदान करता है। एक लाल एलईडी लाइट इस बात की पुष्टि करती है कि आपके उपकरण संरेखित हैं और बेहतर तरीके से चार्ज हो रहे हैं।

यह premium alloy के साथ बनाया गया, यह स्लिप नहीं होता जिससे आपके डिवाइसेस भी सुरक्षित रहते हैं। स्ट्रोंग मैग्नेटिक सक्शन के साथ नॉन-स्लिप सिलिकॉन बेस पैड और मोबाइल की चार्जिंग के लिए एक मूवेबल बॉल हेड। यह 460 ग्राम का है। कनेक्टिंग के लिए यह ‎USB-C के साथ आता है और केबल आपको बॉक्स में मिल जायेगी। DailyObjects SURGE 3-in-1 मैग्नेटिक चार्जिंग स्टेशन को एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

DailyObjects SURGE 3-in-1 मैग्नेटिक चार्जिंग स्टेशन की कीमत 4,999 रुपये है,आप इसे dailyobjects साइट और अमेज़न इंडिया पर जाकर खरीद सकते हैं। यह हिया क्वालिटी प्रोडक्ट है जोकि लम्बे समय तक आपका साथ दे सकता है। यह फ़ास्ट है और बेहतर ढंग से काम करता है। यह आपके ऑफिस और घर के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।