21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके घर को स्मार्ट बना देंगे Defunc के ये खास Wi Fi होम स्पीकर्स, 100W का मिलेगा दमदार साउंड

भारत में ग्लोबल ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी DEFUNC (Swedish Brand) ने अपने नए स्मार्ट स्पीकर्स को पेश करते हुए एंट्री की है। DEFUNC ने भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सलोरा इंटरनेशनल के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ली है। DEFUNC ने देश में अपने स्मार्ट होम स्पीकर के साथ अपने ईयरबड्स की रेंज भी पेश है।

2 min read
Google source verification
defunc.jpg

Defunc

Defunc Home Speaker: स्मार्टफोन से लेकर आपका घर भी अब स्मार्ट होने लगा है। आजकल मार्केट में स्मार्ट स्पीकर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसी को ध्यान में रखते हुए भारत में ग्लोबल ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी DEFUNC (Swedish Brand) ने अपने नए स्मार्ट स्पीकर्स को पेश करते हुए एंट्री की है। DEFUNC ने भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सलोरा इंटरनेशनल के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ली है। DEFUNC ने देश में अपने स्मार्ट होम स्पीकर के साथ अपने ईयरबड्स की रेंज भी पेश है। इसमें Defunc True Basic, Defunc True Talk, Defunc True Sport, Defunc True Audio और Defunc True Music शामिल हैं।

दो होम स्पीकर हुए लॉन्च

DEFUNC Wi Fi होम स्पीकर का पहला मॉडल 40W का स्पीकर है जबकि दूसरा स्पीकर 100W का है। इसे ग्रे और ब्लैक में उतारा है। इसके साथ प्रिंटेंड फ्रंट्स और एडजस्टेबल फ्लोर स्टैंड के साथ वॉल माउंट्स भी मिलेगा। ग्राहकों को प्रिंटेंड फ्रंट्स के विकल्प भी दिए जा रहे हैं। यूजर्स के पास फ्रंट्स को अपनी फोटो के साथ भी कस्टमाइज करने का विकल्प मिलेगा। ये स्पीकर्स गोल डिजाइन में आते हैं और दिखने में काफी खूबसूरत भी नज़र आते हैं।

कितनी है कीमत

DEFUNC Wi Fi होम स्पीकर 40W की कीमत 21,999 रुपये है, इसका बजन 1.6 किलोग्राम जबकि 100W वाले स्पीकर की कीमत 36,999 रुपये है और इसका वजन 3.9 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 5G: 108MP कैमरे के साथ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च! सामने आई जानकारी

Alexa का मिलेगा सपोर्ट

DEFUNC के होम स्पीकर इनबिल्ट Alexa फीचर से लैस हैं। DEFUNC होम स्पीकर के साथ डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और Aux-In की कनेक्टिविटी मिलेगी। Defunc के इस स्पीकर में TWS फीचर भी है तो आप कई स्पीकर को एक साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। इस स्पीकर के साथ Alexa, AirPlay 2 के साथ Spotify का भी सपोर्ट मिलता है। DEFUNC के इन स्पीकर को कंपनी के एप से भी कंट्रोल किया जाएा। इसके अलावा इनमें एलेक्सा वॉयस सर्विस (AVS) का भी सपोर्ट मिलता है। स्पीकर के साथ AAC/HE-AAC, AC3, AIFF, ALAC, APE OPUS, FLAC, MP3, MP4, OGG, Stereo PCM और WAV फॉर्मेट का सपोर्ट है।