
बेजल लेस स्मार्टफोन स्टाइलिश तो जरूर हैं लेकिन, इनके नुकसान भी बहुत हैं
नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से कोई पुराना स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि इस फोन की स्क्रीन में एक फ्रेम लगा रहता है जिससे स्क्रीन थोड़ी से छोटी हो जाती है। दरअसल स्क्रीन में लगे हुए इस फ्रेम को बेजल कहते हैं। इस फ्रेम की वजह से न सिर्फ फोन की स्क्रीन छोटी हो जाती है बल्कि इसमें आप स्क्रीन के बीच में ही टच कर सकते हैं। लेकिन अब मार्केट में बेजल लेस स्मार्टफोन्स की एंट्री हो चुकी है जिसमें आपको एक बेहतरीन स्क्रीन मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेजल लेस फोन के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हैं। तो आगर आप बेजल लेस स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले हमारी ये खबर जरूर पढ़ लें।
बेजल लेस फोन के फायदे
बेजल लेस फोन में जहां आपको एक बड़ी स्क्रीन मिलती है वहीं आप इस फोन में एक साथ दो जगहों पर भी टच कर सकते हैं। आप अगर बेजल लेस स्क्रीन वाला फोन इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपने फोन में वीडियो देखने में काफी मजा आएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बेजल लेस स्क्रीन लगभग फोन जितनी ही बड़ी होती है और आप इसमें फुल साइज वीडियो देख सकते हैं। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी स्लिम लगता है।
बेजल लेस फोन के नुकसान
आपको बता दें फायदे के साथ बेजल लोएस फोन के कई नुकसान भी हैं। दरअसल बड़ी स्क्रीन होने की वजह से आप इस फोन में कवर नहीं चढ़ा सकते हैं। इस फोन में कहीं भी टच किया जा सकता है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है। साथ ही अगर ये फोन आपके हाथ से नीचे गिर जाता है तो यह कितना भी मजबूत क्यों ना हो इसकी स्क्रीन टूटने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यह फोन काफी रख-रखाव मांगता है जो कुछ लोगों को परेशान कर सकता है।
Published on:
26 May 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
