13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रोज आपके खाते में आ जाएंगे 1000 रुपये, आज ही सर्च करें ये साइट्स

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Youtube देखकर घर बैठें हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना और हर दिन वीडियो देखना जरूरी है।

2 min read
Google source verification
pic

kkk

नई दिल्‍ली:YouTube का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता की Youtube देखकर आप हजारों की कमाई भई कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है कि Youtube देखकर कोई हजारों कमा लें। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Youtube देखकर घर बैठें हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है और हर दिन वीडियो देखना।

इसके लिए सबसे पहले आप एक या दो साइट्स को सेलेक्ट करें और उसपर ज्यादा फोकस्ड करें। ताकि उसपर ज्यादा समय दे कर अधिक कमाई कर सकते हैं। दरअसल, कुछ साइट्स हैं जो सेकेंड्स के हिसाब से पेमेंट करती है यानी जितना समय आप साइट्स को देंगे उतना ज्यादा इनकम पा सकते हैं। इस पार्ट टाइम काम से तुरंत कमाई नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है कमाई उतनी अच्छी होने लगती है।

paid2youtubeके जरिए आप हर घंटे 200 रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए इसपर आपको 30 सेकंड का यूट्यूब वीडियो देखकर उसपर कमेंट करना होगा, जिसका आपको पैसा दिया जाएगा। अगर कमाई बढ़ानी है तो इस यूट्यूब चैनल को सबस्‍क्राइब करें और उसे दोस्‍तों के साथ शेयर करें। इसके जरिए कमाई गयी 670 रुपये की रकम पहले साइट के अकाउंट में जमा होगी। इसके सात दिन बाद पेपल अकाउंट से आपको पेमेंट कर दी जाएगी।

Swagbucks साइट के जरिए भी हजारों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति घंटे के हिसाब से 250 रुपए मिलेंगे। यानी जितना ज्यादा इस साइट पर समय बिताएंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि हर क्लिक और वीडियो देखने के लिए ये साइट 1 से लेकर 30MB तक का प्वाइंट्स देता है। अगर 500MB आप प्वाइंट्स कमा लेते हैं तो 250 रुपए का फ्लिपकार्ट और एमेजन
का गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं और मनचाही शॉपिंग कर सकते हैं।

You Cubez साइट के जरिए हर घंटे का 67 रुपए कमा सकते हैं। यह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की साइट है। यहां अगर आप एक दिन में वीडियो, विज्ञापन और वेबसाइट पेज पर 200 क्लिक करते हैं तो हर घंटे 67 रुपए कमा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर रेफरेंस देकर देते है और साइट पर दिखने वाली किसी वेबसाइट पर खरीदारी करते हैं तो अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं।