13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर डाला गया एक पोस्ट खतरे में डाल सकता है बच्चे की जिंदगी,सर्वे में हुआ खुलासा

फेमस होने और लाइक के चक्कर में आप अपने ही हाथों से अपने मासूम को खतरे में डाल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 28, 2018

social media

सोशल मीडिया पर डाला गया एक पोस्ट खतरे में डाल सकता है बच्चे की जिंदगी,सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। अगर आप भी अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करते हैं तो अब सावधान हो जाइए। आभासी दुनिया में फेम और लाइक के चक्कर में आप अपने ही हाथों से अपने मासूम को खतरे में डाल रहे हैं। वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ।

एक पोस्ट भी पड़ सकता है भारी

वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी मैकेफी के 'द एज ऑफ कन्सेंट' शीर्षक वाले सर्वे में बताया गया है कि भारत में 40.5 फीसदी अभिभावक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिन में कम से कम एक बार अपने बच्चों की एक तस्वीर या वीडियो पोस्ट करते हैं, जबकि 36 फीसदी एक सप्ताह में अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट करते हैं। दिन में एक बार बच्चों की तस्वीर साझा करने वालों में मुंबईवासी सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों के लिए चयन समीति की बढ़ गईं मुश्किलें, अबतक 21 हजार नामांकन दाखिल

खतरनाक है सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट

सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय अभिभावक इस बात को लेकर जागरूक तो हैं कि अपने बच्चों की तस्वीर को ऑनलाइन पोस्ट करने से उसके गलत हाथों में पड़ने का खतरा है, लेकिन फिर भी उनमें से अधिकतर अपने बच्चों से बिना पूछे अक्सर उनकी तस्वीरें ऑनलाइन साझा करते हैं। जिससे बच्चे के लिए खतरा बढ़ जाता है। सर्वे में सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि 76 फीसदी अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करते वक्त उसके गलत हाथों में जाने के खतरे को जानते हैं।

43 फीसदी तक बढ़ जाता है अपहरण का खतरा

अधिकांश अभिभावकों ने ऑनलाइन तस्वीर साझा करने से जुड़ी मुख्य चिंताओं में बाल यौन शोषण (16.5 फीसदी), पीछा करना (32 फीसदी ), अपहरण (43 फीसदी) और साइबर धमकी (23 फीसदी) की पहचान की है। इसके बावजूद इनमें से 62 फीसदी ने अपने बच्चों की तस्वीरें साझा करते वक्त यह सोचने की भी जहमत नहीं उठाई कि इसमें उनके बच्चे की सहमति होगी या नहीं। मुंबई (66.5 फीसदी), दिल्ली (61 फीसदी) और बेंगलुरू (55 फीसदी) वे शहर हैं, जहां अभिभावकों का मानना है कि उनके पास बिना अपने बच्चों से पूछे उनकी तस्वीरें ऑनलाइन साझा करने का अधिकार है।

दुनिया को होती है आपके बच्चे की खबर

मैकेफी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि सर्वे में खुलासा हुआ है कि अभिभावक ऑनलाइन पोस्ट करते वक्त चीजों को ज्यादा महत्व नहीं देते कि यह कैसे उनके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चों की जानकारी पोस्ट करने से उनकी व्यक्तिगत जानकारी को भी नुकसान पहुंच सकता है।