
5G नेटवर्क के लॉन्च होने से पहले ही सामने आई इसकी सबसे बड़ी कमी
नई दिल्ली: लोगों में 5G नेटवर्क को लेकर उतसुक्ता काफी बढ़ती जा रही है। वहीं, इस नेटवर्क को जल्द से जल्द लॉन्च करने की भी तैयारी जोरों पर है। साथ ही इस नेटवर्क को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने 5G स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 पेश करने वाली हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सर्विस को साल 2019 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस सर्विस की मदद से इंटरनेट की स्पीड मौजूदा स्पीड से 50 गुना ज्यादा बढ़ जाएगी।
इस नेटवर्क को लेकर जितने फायदे हैं उतना नुकसान भी है। आपको बता दें टेक्निकल युनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन, ईटीएच ज्यूरिक और नॉरवे के सिनटेफ डिजिटल द्वारा जारी किए गए एक रिसर्च पेपर में 5G नेटवर्क पर यूजर्स की प्रिवेसी को लेकर चिंता जताई गई है। रिसर्चर्स की माने तो 5G नेटवर्क के आने के बाद हैकर्स यूजर्स के डेटा को आसानी से हैक कर सकते हैं। वहीं, हाल में ही नीदरलैंड के हेग शहर में 5G नेटवर्क के टेस्टिंग के दौरान अचानक लगभग 297 पक्षियों की जान चली गई थी।
5G नेटवर्क की इस कमी को दूर करने के लिए रिसर्चर्स लगातार काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस सर्विस के चालू होने से पहले इस परेशानी को दूर कर लिया जाए। आपको बता दें 5G को मोबाइल इंटरनेट की पांचवीं पीढ़ी माना जा रहा है। अभी बाज़ार में 4G नेटवर्क का बोलबाला है लेकिन 5G नेटवर्क के आने के बाद बड़े से बड़े डेटा को आसानी से अपलोड किया जा सकेगा।
Published on:
03 Feb 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
