
इस समय देश में JioFiber काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन अब JioFiber के साथ, ग्राहकों को कनेक्शन बुक करने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। पोस्टपेड JioFiber प्लान खरीदने वालों के लिए इस ऑफर को पेश किया है। पोस्टपेड प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को जीरो कॉस्ट पर नए कनेक्शन बुक करने का फायदा दे रही है। आइये डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में...
FREE राउटर और इंस्टालेशन के लिए करें ये काम
JioFiber पोस्टपेड प्लान 499 रुपये प्रति माह से शुरू हो रहा है जोकि जीरो बुकिंग कॉस्ट के साथ आएगा। ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीनों के लिए पोस्टपेड प्लान चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही राउटर के लिए पैसे देंगे होंगे। JioFiber के पोस्टपेड प्लान्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जो ग्राहक JioFiber पोस्टपेड प्लान के साथ OTT के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से फ्री में Jio Set-Top Box ले पायेंगे। आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 Mbps स्पीड से लेकर 1 Gbps तक के प्लान प्राप्त कर सकते हैं।
कब तक लागू है ये ऑफर
इस समय JioFiber फेस्टिव सीजन के लिए प्रोमोशनल ऑफर भी चला रहा है, इस ऑफर के तहत 6 महीने के लिए 599 रुपये हर महीने या 899 रुपये हर महीने के प्लान्स चुनते हैं तो उन्हें उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के 15 दिनों की अतिरिक्त सर्विस के साथ 100% मूल्य वापस मिलेगा। प्लान का 100% मूल्य ग्राहकों को Ajio, Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के साथ वापस दिया जाता है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और 28 अक्टूबर, 2022 तक लागू रहेगा।
Published on:
28 Oct 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
