
इस दिवाली अपने परिजनों के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगें ये शानदार गैजेट्स
नई दिल्ली: नवरात्र और दशहरे से त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में घरों में दिवाली की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि इस त्योहारों के सीजन में लोग अपने परिजनों को गिफ्ट खरीदकर देते हैं ऐसे में अगर आप अपने परिवार के सदस्यों को गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे जिन्हें आप अपने परिजनों को गिफ्ट कर सकते हैं।
Logitech MK 240: Nano कीबोर्ड और माउस कॉम्बो: वैसे तो मार्केट में कई तरह के माउस और कीबोर्ड मौजूद हैं लेकिन अगर आप अपने परिजनों को हाईटेक माउस और कीबोर्ड गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो लॉजिटेक MK 240 का माउस और कीबोर्ड कॉम्बो आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा। इस माउस की ख़ास बात यह है कि यह वायरलेस और स्टाइलिश है साथ ही इसपर पानी भी गिर जाए तो यह खराब नहीं होता है। इस माउस और की बोर्ड से आप फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं। इस माउस और कीबोर्ड कॉम्बो की कीमत 1,599 रुपये है।
Wonderboom: आज कल के युवा ब्लुटूथ स्पीकर पर गाने सुनना पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है और बड़ी ही आसानी से इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और गाने सुन सकते हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपने परिजनों को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए
Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। इस स्पीकर की कीमत 7,995 रुपये है और यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इसकी साउंड क्वालिटी भी जबरदस्त है।
Published on:
20 Oct 2018 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
