scriptGodrej InsuliCool Plus insulin cool and safe best device for diabetes patient | गोदरेज का ये खास डिवाइस डायबिटीज मरीजों के आएगा बेहद काम! जानिए कैसे करता है काम | Patrika News

गोदरेज का ये खास डिवाइस डायबिटीज मरीजों के आएगा बेहद काम! जानिए कैसे करता है काम

Published: Mar 17, 2023 07:51:09 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Godrej: गोदरेज इंसुलिकूल +(InsuliCool+) की अमेज़न पर इस समय इसकी कीमत 8,299 रुपये है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। कई मायनों में एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जोकि शुगर पेशेंट के लिए वरदान साबित हो सकता है।


godrej_2.jpg

Godrej InsuliCool Plus: अगर आप शुगर पेशेंट हैं और साथ ही बहुत ट्रेवल भी करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। काफी शुगर पेशेंट को रोजाना इंसुलिन की लेनी पड़ती है, और इंसुलिन हमेशा ठंडी जगह पर ही रखी जाती है। अब हर जगह तो फ्रिज की सुविधा नहीं मिल पाती तो ऐसे में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योकि इंसुलिन को हमेशा ठंडी जगह की जरूरत होती है वरना खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं। खासकर जो शुगर पेशेंट ट्रेवल करते हैं और अपने साथ इंसुलिन रखते हैं उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इंसुलिन को ठंडा रखने के लिए फ्रिज या अन्य सुविधा नहीं मिल पाती। लेकिन गोदरेज (Godrej) ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल दिया है, कंपनी ने InsuliCool plus एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस मार्केट में उतारा है जोकि काफी उपयोगी तो है ही साथ ही इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.