
Google Apple App Store Removed fortnite Epic games
नई दिल्ली। पॉपुलर मोबाइल गेम फोर्टनाइट को गूगल और ऐप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल अमेरिकी गेमिंग कंपनी इपिक गेम्स ने अपने एक्शन गेम फोर्टनाइट के लिए यूजर्स से डायरेक्ट पेमेंट लेना शुरू कर दिया था जिसके बाद इस गेम को गूगगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से हटा दिया गया है।
बता दें कि इन दोनों ऐप स्टोर से किसी भी गेम को डाउनलोड करने पर गेम कंपनी को 30 फीसदी कमीशन देना पड़ता है, लेकिन फोर्टनाइट ने इन दोनों को बायपास करते हुए यूजर्स से सीधे पेमेंट लेना शुरू कर दिया। यही वजह है कि गूगल और ऐप्पल ने इस गेम को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है।
अगर आपको ये गेम खेलना है तो इसे कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एपिक गेम्स का कहना है कि उसने आईओएस और एंड्रॉयड के लिए पेमेंट प्लान पेश कर रही है और नए अपडेट में पेमेंट के लिए एक ही विकल्प दिया गया है जो कि एंड्रॉयड, आईओएस और मैक सभी पर लागू होता है। वहीं गूगल का कहना है कि प्ले-स्टोर पर ऐप को लाने के लिए कंपनी से बातचीत चल रही है। फोर्टनाइट को इसी साल अप्रैल में एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया था, जबकि आईओएस पर ये पहले से ही था। फोर्टनाइट के दुनियाभर में यूजर्स की संख्या 25 करोड़ है और इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते है।
Published on:
28 Aug 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
