
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ( google ) ने पिछले साल पत्रकारों के काम से 4.7 अरब डॉलर लगभग (32,900 करोड़ रुपये) की कमाई की है। कंपनी ने यह कमाई अपने प्लेटफॉर्म पर किए गए गूगल न्यूज़ या ख़बरों के सर्च के माध्यम से की है। इसकी वजह से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री को ऑनलाइन विज्ञापन से होने वाली कमाई में काफी असर पड़ता है।
गूगल के कारोबार मे समाचारों का योगदान सबसे अहम है। रिपोर्ट की माने तो समाचारों से पिछले साल की गई कमाई पर अब पत्रकारों को इसका हिस्सा मिलने पर सवाल खड़े हो उठे हैं। कहा जा रहा है कि जिन पत्रकारों के जरिए बनाए गए कंटेंट (लेख व वीडियो) से 4.7 अरब डॉलर की कमाई से कुछ हिस्सा उन्हें मिलना चाहिए। गूगल ने यह कमाई साल 2018 में गूगल न्यूज़ और सर्च के माध्यम से डिजिटल मीडिया के काम से की है।
आपको बता दें गूगल पर करीब 40% किसी न्यूज़ पर क्लिक वह गूगल ट्रेंडिंग पर होता है। यह वह कंटेंट (ख़बरें) हैं जिसके लिए गूगल किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करता है। मतलब की गूगल के लिए यह सबसे आसान होता है कि किसी दूसरे की मेहनत पर मुफ्त में कमाई करना। गूगल न्यूज़ एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिए दुनिया भर के किसी भी जगह की बड़ी ख़बरों को बस एक क्लिक से जान जा सकता है।
Published on:
11 Jun 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
