
आपके Smartphone को जादू की छड़ी बना देगा Google lens
नई दिल्ली: Google लेंस फीचर सबसे पहले Google के स्मार्टफोन Pixel 2 में उपलब्ध कराया गया था, जिसके बाद Google ने हाल ही में सभी एंड्ऱॉइड यूजर के लिए एक नया फीचर पेेश किया है जिसका नाम है गूगल लेंस। तो आइए जानते है Google लेंस क्या है और यह कैसे काम करता है।
Google लेंस क्या है ?
Google लेंस ऐंड्रॉइड स्मार्टफोन के Google फोटो एप्लीकेशन का एक फीचर है जो किसी भी फोटो को विजुअल एनालिसिस करके उससे सम्बंधित जानकरी उपलब्ध कराता है। Google लेंस आसानी से किसी भी फोटो के टेक्स्ट या किसी भी फेमस चीज को पहचान सकता है और इससे सम्बंधित सारी जानकारी देता है। Google की माने तो, गूगल का यह फीचर समय के साथ-साथ बेहतर होता जाएगा।
Google लेंस कैसे काम करता है ?
Google लेंस को यूज़ करना काफी आसान है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर के Google फोटो एप्लीकेशन को अपडेट करना है। ध्यान रहे, Google लेंस Google फोटो एप्लीकेशन के लेटेस्ट वर्ज़न में ही काम करता है।
इस एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे से किसी भी अॉब्जेक्ट,टेक्स्ट,सब्जेक्ट या किसी भी चीज का फोटो क्लिक करना है। जिसके बाद आपको Google फोटो एप्लीकेशन को ओपन करना है अब जिस भी फोटो के बारे में Google लेंस की मदद से जानकारी लेना चाहते हैं इस फोेटो को ओपन करें आपको निचे गूगल लेंस का आइकॉन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है कुछ सेकण्ड इन्तजार करने के बाद आपको उस फोटो से संबंधित कई सारी जानकारी साथ ही कई सारे ऑप्शन देगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google लेंस फीचर काफी ही बेहतरीन और उपयोगी फीचर है क्योंकि इसके मदद से आप अपने कई सारे काम बड़े आसानी से कर सकते हैं।यह आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में काफी हद तक मददगार साबीत होगा।
Published on:
23 May 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
