
flipkart पर 29 मई से खरीद सकते हैं Honor का ये शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा भारीभरकम डिस्काउंट
नई दिल्ली: हाल ही में Honor ने अपने दो नए हैंडसेट Honor 7A और 7C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। Honor 7A स्मार्टफोन को सेल के लिए 29 मेई को दिन के 12 बजे से ओनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें, चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Honor ने अपने 7 सीरीज की शुरूआत भारत में 7A हैंडसेट से की थी।
फ्लिपकार्ट ने Honor 7A की सेल को लेकर इसमें अॉफर और डिस्काउंट की घोषणा की है।
फ्लिपकार्ट पर, Honor 7A 8,999 रुपये पर उपलब्ध होगा जो 10,999 रुपये के बाजार मूल्य की तुलना में 2,000 रुपये की छूट है। इसके अलावा, Axis Bank के डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर 2,000 रूपये के साथ-साथ 5% की भी छुट मिलेगी।
Honor 7A के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्पोर्ट करने वाला Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, इसके बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है।
इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। 150 ग्राम वज़न वाले इस फोन को 3000 एमएएच की बैटरी पावर देगी।
रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Published on:
26 May 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
