21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Power Launch : जानें फीचर्स, कीमत और स्पेशलिटी

Honor Power Launch : चीन की जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor Power को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया मुकाम तय करने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Apr 16, 2025

Honor Power Launch

Honor Power Launch

Honor Power Launch: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन प्रोडक्ट लांच किया है। यह स्मार्ट फोन Honor Power के नाम से बाजार में कदम रखने वाला है। आइये जानते है Honor Power के फीचर्स, कीमत और स्पेशलिटी के बारें में।

Honor Power के फीचर्स

Honor Power MagicOS 9.0 (Android 15) पर चलता है। इसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है। Oasis आई-प्रोटेक्शन स्क्रीन, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गयी है। साथ ही Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर और Adreno 720 GPU है। अगर स्टोरेज की बात करें तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है। इसी के साथ ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Honor Power की कीमत

Honor Power के 8GB + 256GB की कीमत CNY 1,999 यानि की लगभग ₹23,000 रुपये है। 12GB + 256GB की कीमत CNY 2,199 जो ₹25,000 है। इसी के साथ Honor Power 12GB + 512GB की कीमत CNY 2,499 जो लगभग ₹30,000 तक होगी।

यह भी पढ़ें : Jio IPL Recharge के टक्कर में Airtel लाया नया प्लान, JioHotstar तीन माह के लिए Free

Honor Power के कलर

Honor Power तीन कलर्स में बाजार में उपलब्ध होगा जो डेजर्ट गोल्ड, फैंटम नाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट है।

Honor Power का कैमरा:

Honor Power में 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.95, OIS सपोर्ट) दिया गया है और 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। साथ ही 16MP सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor Power की बैटरी

Honor ने अपने इस नए प्रोडक्ट में बैटरी का खास ध्यान रखा है। Honor Power में 8,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जिसे एक बार चार्ज करने पर आप 25 घंटे तक चल सकते है। साथ ही 2% बैटरी में भी 16.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। बैटरी की उम्र लगभग 6 साल बताई जा रही है।

Honor Power की स्पेशलिटी

Honor ने खुद का ही बनाया हुआ C1+ चिप का इस्तेमाल किया है जो कमजोर नेटवर्क में भी बेहतर कनेक्टिविटी देता है। टॉप वेरिएंट में Beidou सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट भी दिया है। पानी से बचाव के लिए 360° वाटरप्रूफ डिज़ाइन है। गीली स्क्रीन में भी टच के सही काम करने के लिए AI रेन टच को ऐड किया गया है। साथ ही Taichi शॉक-एब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर 2.0 , Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, IR सेंसर, GPS, Beidou, Galileo, GLONASS जैसी
एडवांस्ड कनेक्टिविटी भी दी गयी है।

Honor Power का ऑफिसियल लॉन्च भारत में अभी तक नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इ -कॉमर्स जैसे अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और हॉनर इंडिया के जरिये 18 अप्रैल से मिलने की संभावना है।