
बस Mobile में टाइप कीजिए ये आसान कोड, दूर हो जाएंगी ये सारी परेशानियां
नई दिल्ली: आज-कल मोबाइल में सभी लोग दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अपना नंबर याद नहीं रहता है या फिर किसी पूराने सिम को यूज के लिए लगाते हैं और वो उसका नंबर भूल जाते हैं । ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के USSD कोड के बारे में बताते हैं जिन्हें डायल करके आप अपना मोबाइल नंबर और बैलेंस पता कर सकते हैं। हालांकि बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस कोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है।
एयरटेल पर मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल करें और मोबाइल नंबर चेक करने के लिए *121*1# या *121*9# या *282# को डायल करें। वहीं अगर आप आइडिया के ग्राहक हैं को बैलेंस के लिए *212# और अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *131*1# का यूज करें। वोडाफोन यूजर्स बैलेंस के लिए *141# और मोबाइल नंबर जानने के लिए *111*2# का इस्तेमाल करे।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए *123# और मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222# या *888# या *1# या *785# या फिर *555# को डायल करें। वहीं अगर एयरसेल के ग्राहक हैं तो बैलेंस चेक करने के लिए *111# और अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *234*4# का इस्तेमाल करें।
अब अगर बात करें जियो का तो यहां अपना बैलेंस जानने के लिए कोई कोड नहीं है, क्योंकि जियो के सभी यूजर्स के पास माय जियो ऐप है जिसमें इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। तो अब से परेशान होने की जरूरत नहीं है और आज से ही इस नंबर का इस्तेमाल कर बैलेस और मोबाइन नंबर का पता लगाए।
Published on:
30 May 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
