
SmartPhone के स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो जरूर अपनाएं ये आसान तरीका
नई दिल्ली: आज के दौर में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। ऐसे में कई बार फोन का स्टोरेज फुल होने के कारण हैंग होने लगता है, जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसे अपना कर आप अपने हैंडसेट को हैंग होने से बचा सकते हैं और इंटरनल मेमोरी को भी खाली कर सकते हैं।
फालतू ऐप्स को करें बॉय
अक्सर स्मार्टफोन में कई फालतू ऐप्स मौजूद होते हैं जिसका कोई काम नहीं होता है। ये ऐप्स न सिर्फ आपके मेमोरी कार्ड को फुल करते हैं बल्कि बैटरी को भी खत्म करते हैं। ऐसे में इन ऐप्स को फोन से डिलीट कर दें। इससे आपका फोन भी हैंग नहीं होगा और बैटरी बैकअप भी अच्छा रहेगा।
ऐप्स को डिलीट करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जानकर App Management पर क्लिक करें और जहां आपको सभी ऐप्स दिखाई देंगे। इसमें से जिस ऐप को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन की स्क्रीन पर दिए ऐप के आइकन को होल्ड करके भी अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
कैश मेमोरी को करें साफ
कैश मेमोरी फोन के CPU और RAM के बीच काम करती है। अक्सर ऐप्स और वेबसाइट के लोडिंग टाइम को कम करने के लिए कैश मेमोरी कुछ डेटा कैश कर लेती है। ऐसे में अपने फोन के स्टोरेज को कम करने और हैंग होने से बचाने के लिए कैश मेमोरी को क्लियर करें। इसे साफ करने के लिए फोन के सेटिंग्स में जाएं और यहां स्टोरेज पर क्लिक करें , जहां Internal Storage या Clean Storage का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करने पर आपको Clean up या Cached Data पर क्लिक करना है। इससे कैश मेमोरी क्लियर हो जाएगी।
मोबाइल के स्टोरेज को ऐसे रखें खाली
ज्यादा फोटो या वीडियो बनाने से फोन का स्टोरेज भर जाता है और फिर फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में अपने मोबाइल में गूगल फोटोज या अन्य क्लाउड स्टोरेज ऐप्स का इस्तेमाल करें ताकि इसमें फोटो व वीडियो सेव करने के बाद अपने फोन से उसे डिलीट करके स्टोरेज को खाली रख सकें। बता दें कि क्लाउड में फोटो सेव करने के लिए इंटरनेट या वाई-फाई का होना जरूरी है।
वीडियो करें डिलीट
इन दिनों ज्यादातर smartphone में 4K रेजोल्यूशन वाले वीडियो बनाए जाते हैं जिनका साइज अन्य विडियो के मुकाबले ज्यादा होता है। यहीं वजह है कि वो स्पेस ज्यादा लेते हैं। इससे बचने के लिए इन विडियो का क्लाउड पर बैकअप लें या फिर यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर वहां अपलोड करके सेव कर सकते हैं।
Published on:
13 May 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
