
smartphones
कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में स्मार्टफोन से किसी जरूरी कॉन्टैक्ट को डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद हमें बहुत निराशा होती है। इसके बाद हमारे दिमाग एक ही सवाल घूमने लगता है कि कैसे डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को दोबारा रिकवर किया जाए। तो इसका जवाब आपको हमारे इस लेख में मिलेगा। हम आपको यहां आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को आसानी से रिकवर कर पाएंगे।
Android यूजर्स ऐसे रिस्टोर करें कॉन्टैक्ट्स:
1. गूगल कॉन्टैक्ट ऐप ओपन करें।
2. टॉप-लेफ्ट साइड में स्थित थ्री लाइन बटन पर क्लिक करें।
3. आपको Trash ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
4. यहां आपको वो कॉन्टैक्ट दिखाई देंगे, जिन्हें पिछले 30 दिन में डिलीट किया गया है।
5. अब उस कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
6. इसके बाद दोबारा थ्री-डॉट ऑप्शन पर टैप करें।
7. यहां Recover बटन पर टैप करें।
8. इतना करने के बाद डिलीट हुआ कॉन्टैक्ट रिस्टोर हो जाएगा।
जरूरी बात: आप गूगल कॉन्टैक्ट ऐप से तभी डिलीट कॉन्टैक्ट्स को रिकवर कर पाएंगे, जब आपने अपने सभी नंबर्स को जीमेल आईडी से लिंक किया होगा।
iPhone यूजर्स ऐसे रिस्टोर करें कॉन्टैक्ट्स:
एंड्रॉइड की तरह आईफोन पर भी आप डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को कुछ तरीकों से रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स आईट्यून और आईक्लाउड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉन्टैक्ट्स रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
1. अपने आईफोन को यूएसबी केबल के जरिए कंप्यूटर-लैपटॉप से कनेक्ट करें।
2. फाइंड माय आईफोन को बंद करें।
3. आईट्यून ऐप को ओपन करें।
4. इसके बाद ऐप में आईफोन आइकन पर क्लिक करें।
5. अपने कॉन्टैक्ट बैकअप को चुनें।
6. अब Restore बटन पर टैप करें।
7. रिस्टोर प्रोसेस को पूरा करने के बाद फोन को रीस्टार्ट करें।
8. इतना करने के बाद आपका कॉन्टैक्ट नंबर दोबारा रिस्टोर हो जाएगा।
Published on:
26 Feb 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
